ग्राम पंचायत डांडेसरा में सरपंच के देवर पर मनमानी का आरोप, पंचायती राज अधिनियम की उड़ा रहे धज्जियां, कलेक्टर के पास शिकायत लिए पहुंचे सभी वार्ड पंच

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 29 सितंबर 2022

आपको बताते चलें कुरूद विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डांडेसरा की सरपंच के देवर पर ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगाया है ।  जिसके चलते,,,मोहनी यादव,गायत्री साहू,शेष नारायण साहू, सियाराम राश्रे, कैलाश साहू, ईश्वर साहू, दयाराम दीवान,सावित्री साहू,कुन्ती नेताम,सुमनलता साहू, समीता जोशी,इन्द्रा साहू ,कृष्णा बाई दीवान,लतेलीन साहू सभी वार्ड पंच सरपंच की देवर के मनमानी की शिकायत लिए धमतरी कलेक्टर के पास पहुंचे   जिसमें सभी वार्ड पंचों का कहना है कि ग्राम पंचायत डाडेसरा की सरपंच बिंदु साहू के देवर मुरलीधर साहू के द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप किया जा रहा है, यह सरासर अधिनियम का विरुद्ध है । जबकि, अधिनियम में उल्लेख है कि जनप्रतिनिधि के परिवार का कोई भी सदस्य ग्राम पंचायत के कोई भी कार्यों में हस्तक्षेप नहीं कर सकता । किंतु सरपंच के देवर द्वारा बार-बार ग्राम पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप किया जा रहा है साथ ही साथ पंचों का कहना है कि मुरलीधर साहू द्वारा शासकीय कर्मचारियों को दबाव पूर्वक कार्य करने बाध्य कर रहे हैं ग्राम पंचायत डांडेसरा के सरपंच बिंदु साहू के देवर मुरलीधर साहू के द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों एवं अन्य कार्यों में मनमानी करते हुए पंचायत के 14 पंचों को बगैर विश्वास में लिए कार्यों को स्वयं करवाने की शिकायत लिए कलेक्टर से उचित कार्यवाही की मांग की है।

 

 

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री ने सेमरा-बी के किसान रमेश सिन्हा के घर परिवार के साथ किया भोजन, मुख्यंमत्री को परोसी गई मुनगा, लाल भाजी, कुम्हड़ा-कोचई की सब्जी और खीर