केदारनाथ में PM मोदी : थोड़ी देर बाद केदारनाथ के दर्शन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बद्रीनाथ के भी आज ही करेंगे दर्शन

Exclusive Latest नई दिल्ली

नेशनल डेस्क

उत्तराखंड, 21 अक्टूबर 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से ठीक पहले केदारनाथ पहुँचकर भगवान केदारनाथ के दर्शन करेंगे । उसके बाद बाबा बद्रीनाथ के भी दर्शन करेंगे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वह केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमआई-17 से सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। उनका विशेष विमान आर्मी हेलीपेड पर उतरेगा। प्रधानमंत्री आधे घंटे तक बदरीनाथ धाम के दर्शन और विभिन्न पूजाओं में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बदरीनाथ धाम परिसर और साकेत तिराहे से मास्टर प्लान के तहत रीवर फ्रंट के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान साकेत तिराहे पर दुकानें खुली रहेंगे। दुकानों में मौजूद दुकानदारों का पुलिस की ओर से सत्यापन किया गया है।

इसके बाद वे माणा गांव में आयोजित जनसभा स्थल पहुंचेंगे और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री करीब 1000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। चीन सीमा क्षेत्र में माणा गांव से माणा पास और जोशीमठ से मलारी तक हाईवे चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। इन सड़कों के विस्तारीकरण से सीमावर्ती क्षेत्रों में हर मौसम में सड़क संपर्क बेहतर होगी। प्रधानमंत्री 3400 करोड़ रुपये से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

फ़ाइल फ़ोटो

रम्माण नृत्य रहेगा आकर्षण का केंद्र

प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल पर चमोली जनपद के प्रसिद्घ रम्माण मुखौटा नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। सलूड़ डुंग्रा गांव के ग्रामीणों द्वारा रम्माण नृत्य का आयोजन किया जाएगा। रम्माण शब्द रामायण का अपभ्रंश है। इस नृत्य में भगवान श्री राम के जन्म से लेकर रावण वध तक के आयोजन को मुखौटा नृत्य के साथ आयोजित किया जाता है। कलाकार ढोल दमाऊं की थाप पर मुखौटा नृत्य की प्रस्तुति देते हैं। ढोल वादक जागर गायन भी करता है जबकि प्रधानमंत्री की अगुवाई में माणा गांव के भोटिया जनजाति के महिला व पुरुषों द्वारा पौणा नृत्य और झुमैलो नृत्य का आयोजन किया जाएगा।

Share
पढ़ें   बिलासपुर CIMS हॉस्पिटल को मिली एक बड़ी सौगात : स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने किया CT SCAN और MRI का लोकार्पण, विधायक शैलेश पांडेय भी रहे मौजूद