शहादत दिवस : CM आज सोनाखान में करोड़ो रुपये के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, संग्रहालय का भी होगा लोकार्पण

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार रायपुर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार/रायपुर, 10 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह को आज ही के दिन अंग्रेजों ने रायपुर में फांसी की सजा दी थी, तब से आज के दिन को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है । शहादत दिवस के मौके पर हर वर्ष CM भूपेश बघेल शहीद वीरनारायण सिंह की जन्मभूमि सोनाखान पहुंचते हैं । आज शहादत दिवस के मौके पर CM भूपेश बघेल बलौदाबाजार जिले के सोनाखान पहुंचेंगे । सोनाखान में करोड़ो के विकास कार्यों के सौगात सीएम देंगे ।

 

 

आपको बता दें कि, कल 10 दिसम्बर को शहादत दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन से संबंधित सभी कड़ियों की प्रदर्शनी के साथ सोनाखान में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे । इस कार्यमक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि सोनाखान के युवाओं तथा महिलाओं को गाइड के रूप में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, जिनके मदद से सोनाखान आने वाले पर्यटकों को शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन परिचय और उनके योगदानों के बारे में जानकारी उपलब्ध हो रही है ।

साथ ही पर्यटकों को पारंपरिक होम स्टे की सुविधा और पारंपरिक भोजन की व्यवस्था की गई है । सोनाखान में आने वाले पर्यटकों के लिए होम स्टे का शुभारम्भ भी किया जाएगा । देसी पारंपरिक साजो सज्जा के साथ होम स्टे की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें पर्यटक राज्य से जुड़ी कल्चर और पारंपरिक परिवेश में मिट्टी के बने घर में ठहरने का आनंद ले सकते हैं । साथ ही पारंपरिक भोजन ग्रहण करने का आनंद मिलेगा, जिसमें भोजन सामग्री सोनाखान के जमीन से उगे धान की चावल और बाड़ी में लगे साग सब्जियों से बने भोजन से अगुंतको को परोसा जाएगा ।

पढ़ें   मरवाही कांग्रेस मे बगावत: 11 दावेदार सहित 100 कांग्रेसी नेताओं ने दिया इस्तीफा, गुलाब राज को निर्दलीय प्रत्याशी बनाए जाने का ऐलान

इतना ही नहीं शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का लोकार्पण होगा ।  राज्य के वीर सपूत शहीद वीर नारायण सिंह के जीवनी से जुड़ी विशाल संग्रहालय का भी आज लोकार्पण भी होगा । सोनाखान आने वाले पर्यटक शहीद वीर नारायण सिंह के जीवनी से जुड़ी विभिन्न घटनाक्रमों के साथ उनके योगदान को जानने का भी अवसर प्राप्त होगा । साथ ही साथ पूरे क्षेत्र मे शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर सभी जगह कार्यक्रम आयोजित है ।

Share