ब्यूरो रिपोर्ट
बलौदाबाजार, 23 दिसंबर 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों से भेंट-मुलाकात के लिए कल बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विधानसभा के लाहोद पहुंचे हुए थे । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वहां के लघु कृषक और श्रमिक अघनू कोसले के घर भोजन किया। इस अवसर पर कोसले के घरवालों ने मुख्यमंत्री का आरती एवं तिलक कर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया।
इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुंतला साहू , संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय एवं उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार के महामंत्री विमल साहू,प्रेमचंद जैसी ,हितेन ठाकुर ,सुरेंद्र शर्मा ने भी भोजन किया।
मुख्यमंत्री ने अघनू कोसले के यहाँ कांसे की थाली में लाल भाजी, पालक भाजी, कुसुम भाजी, सिल-बट्टे में पिसे हुए टमाटर की चटनी, नवलगोल- मटर और आलू-भाटा-रखिया बड़ी का स्वाद लिया। भोजन के उपरांत वे कोसले के परिवार के सभी सदस्यों से मिले और उन्हें उपहार भी दिया।