17 Apr 2025, Thu
Breaking

अनियमित कर्मचारी कब होंगे नियमित? : बीजेपी ने पूछा सवाल – ‘अनियमित कर्मचारियों को नियमित कब किया जाएगा?’, कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव ने दिया जवाब- ‘…..इतने तारीख तक हो जाएंगे नियमित…’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 जनवरी 2023

छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अनियमित कर्मचारियों के नियमित करने का मामला उठा । बीजेपी ने प्रश्नकाल में स्वास्थ्य विभाग में कितने कर्मचारी अनियमित तौर पर कार्यरत है इसकी जानकारी चाही । स्वास्थ्य विभाग के मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कुल 17611 अनियमित कर्मचारी कार्यरत है ।

 

बीजेपी नेताओं ने कहा कि अनियमित कर्मचारी कब तक नियमित हो जाएंगे । इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब देते कहा कि सरकार नियमित करने के दिशा में आगे बढ़ चुकी है और अनियमित कर्मचारियों को बजट सत्र या फिर फिर बजट सत्र में नहीं होता तो अनुपूरक में इसे लाया जाएगा ।

कैबिनेट मंत्री के साथ जन घोषणा पत्र में अनियमित को नियमित करने की बात कहने वाली स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की बात से यह स्पष्ठ हो चुका है कि सरकार नियमित करने की दिशा में जरूर आगे बढ़ रही है । कैबिनेट मंत्री के बयान के बाद यह माना जा सकता है कि बजट सत्र में अनियमित कमर्चारियों को नियमित किया जा सकता है ।

Share
पढ़ें   दुर्ग में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ली समीक्षा बैठक, मंत्री टी एस बोले :'कोरोना से लड़ने दुर्ग की हर संभव मदद करेंगे'

 

 

 

 

 

You Missed