अनियमित कर्मचारी कब होंगे नियमित? : बीजेपी ने पूछा सवाल – ‘अनियमित कर्मचारियों को नियमित कब किया जाएगा?’, कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव ने दिया जवाब- ‘…..इतने तारीख तक हो जाएंगे नियमित…’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 जनवरी 2023

छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अनियमित कर्मचारियों के नियमित करने का मामला उठा । बीजेपी ने प्रश्नकाल में स्वास्थ्य विभाग में कितने कर्मचारी अनियमित तौर पर कार्यरत है इसकी जानकारी चाही । स्वास्थ्य विभाग के मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कुल 17611 अनियमित कर्मचारी कार्यरत है ।

 

 

 

बीजेपी नेताओं ने कहा कि अनियमित कर्मचारी कब तक नियमित हो जाएंगे । इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब देते कहा कि सरकार नियमित करने के दिशा में आगे बढ़ चुकी है और अनियमित कर्मचारियों को बजट सत्र या फिर फिर बजट सत्र में नहीं होता तो अनुपूरक में इसे लाया जाएगा ।

कैबिनेट मंत्री के साथ जन घोषणा पत्र में अनियमित को नियमित करने की बात कहने वाली स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की बात से यह स्पष्ठ हो चुका है कि सरकार नियमित करने की दिशा में जरूर आगे बढ़ रही है । कैबिनेट मंत्री के बयान के बाद यह माना जा सकता है कि बजट सत्र में अनियमित कमर्चारियों को नियमित किया जा सकता है ।

Share
पढ़ें   नया शिक्षा सत्र : 16 जून से होगी नए शिक्षा सत्र की शुरुआत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम बोले : "कोई भी बच्चा शाला त्यागी और अप्रवेशी न रहे"