होराइजन हॉस्पिटल परिवार ने किया वीर जवानों को याद : पुलवामा हमले की बरसी पर वीरगति प्राप्त जवानों को दी श्रद्धांजलि, डॉ पंकज द्विवेदी ने कहा – ‘वीर जवानों के साहस और पराक्रम को देश कभी नहीं भूलेगा’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 फरवरी 2023

पुलवामा हमले की चौथी बरसी आज है । सन 2019 में इसी तारीख को पुलवामा में हमारे 40 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे । आज पूरा देश अपने वीर जवानों को याद कर रहा है । रायपुर के जलविहार कॉलोनी में स्थित होराइजन हॉस्पिटल के डायरेक्टर के साथ डॉक्टरों की टीम और सभी स्टॉफ के सदस्यों ने पुलवामा हमले में वीरगति प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि दी है । अस्पताल परिसर में मोम बत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर उन वीर जवानों को याद किया जिन्होंने भारत मां की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है ।

 

 

 

होराइजन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ पंकज द्विवेदी ने कहा की हमारे जवानों के वीर पराक्रम को देश कभी नहीं भूलेगा, पुलवामा में जो हमारे जवान वीरगति को प्राप्त हुए उन सबको हम नमन करते हैं । अस्पताल के मैनेजर महेंद्र दुबे ने कहा कि जिस कायरता के साथ हमारे जवानों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया उसको देश भूला नहीं है और हमें अपने जवानों के बलिदान और पराक्रम पर गर्व है, देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वरिष्ठ पत्रकार-लेखक सुधीर सक्सेना को वसुंधरा सम्मान से करेंगे सम्मानित, मुख्यमंत्री निवास रायपुर में होगा सम्मान समारोह