धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी, 16 फरवरी 2023
धमतरी जिला मे एकता परिषद के द्वारा वनाधिकार संवाद पद यात्रा के दौरान समापन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में एकता परिषद के लोग, विधानसभा क्षेत्र सिहावा नगरी के अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वनवासियों को व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र पुस्तिका उपलब्ध कराने विशेष अभियान एवं क्षेत्रीय मुख्यालय ग्राम पंचायत सिंगपुर को ब्लाक विकासखंड का दर्जा प्रदान करने जैसे अपने मुख्य मांगों को लेकर मगरलोड तहसीलदार एवं जनपद सीईओ को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे हैं।
अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी किसान मजदूर संगठन एकता परिषद सिहावा नगरी क्षेत्र जिला धमतरी अपनी मांगों को लेकर कहा कि धमतरी जिला के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र कांकेर,विधानसभा क्षेत्र सिहावा नगरी अनुसूचित जनजाति एवं परंपरागत वन निवासी बाहुल्य क्षेत्र है।
जिसके क्षेत्रीय मुख्यालय ग्राम पंचायत सिंगपुर है जिसे ब्लाक का दर्जा दिया जाए। छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन के द्वारा ग्राम सभा आयोजन एवं विभिन्न प्रकार के पंचायती राज के तहत जारी अधिसूचना पत्राचार में वन अधिकार मान्यता कानून वर्ष 2006 एवं संशोधित वर्ष 2012 को दृष्टिगत करते हुए प्राथमिकता देने की मांग।
जिला स्तर पर वन संसाधन एवं सामुदायिक वन अधिकार मान्यता उपलब्ध कराए गए समस्त गांव के क्र. वन कक्ष क्रमांक के क्षेत्रफल कृषि योग्य भूमि में 13 दिसंबर 2005 के वर्षो से कब्जा धारीत अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासीयो ने नियमांनुसार दावा वन अधिकार समितियों में प्रस्तुत किया गया है।
ग्राम पंचायत प्रस्ताव एवं ग्राम सभा में पात्रता की श्रेणी में नाम दर्ज है, जिन्हें चिन्हाकित कर व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र पुस्तिका उपलब्ध कराने की मांग।साथ ही साथ ग्राम पंचायत गट्टासिली, कुम्हड़ईन पारा में जंगल सत्याग्रह 100 वा वर्ष का आयोजन दिनांक 1 से 4 मार्च 2023 को होने जा रहा है जिस आयोजन को सफल बनाने शासन प्रशासन से सहयोग की मांग की है।
इस कार्यक्रम में मंगलू राम जगत जिला समन्वयक धमतरी,सीताराम सोनवानी, थनवार सिंह अध्यक्ष, कुंवर सिंह मरकाम उपाध्यक्ष, उत्तम सामरथ सचिव,अखिलेश प्रजापति, इंदल मंडावी, दुष्यंत कुमार,कमलेश ध्रुव, एवं एकता परिषद के लोग हजारों की संख्या में मौजूद रहे।