ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली, 19 मार्च 2023
श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं के ‘यौन शोषण’ पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुश्किल बढ़ सकती है ।16 मार्च को नोटिस भेजने के बाद आज (19 मार्च) पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर पहुंची है । खबर मिलते ही कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी उनके घर पहुंचे गए और केंद्र पर जुबानी हमला शुरू कर दिया ।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा को खत्म हुए 45 दिन हो गए हैं । इस मामले में आखिर दिल्ली पुलिस अब सवाल पूछने क्यों आई है. इससे विपक्ष को डराने की कोशिश की जा रही है. ये किसे डराएंगे राहुल गांधी को?
उस 'एक अकेले' को बचाने के लिए वो 'दो अकेले' पूरी सिद्धत से दिन-रात लगे हैं।
संसद में माइक बंद, सांसदों के मार्च पर रोक और जब सारी कोशिशें विफल हुईं और देश का सवाल अडिग रहा तो अब श्री @RahulGandhi जी के घर पर दिल्ली पुलिस भेज दी।
आप ‘दोस्ती’ के सवालों से ध्यान नहीं भटका सकते।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 19, 2023
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले पर बयान दिया कि अनेक जगह यह बातें आयी, लेकिन इनको परेशान करना है ।सीएम ने कहा अडानी के मामले में बोलने नही दे रहे हैं, पहली बार हो रहा संसद को सत्ता पक्ष चलने नही दे रहा, सदन चलता तो अडानी के बारे में चर्चा होती है, यह षड्यंत्र है ।