29 May 2025, Thu 3:21:59 PM
Breaking

राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस : श्रीनगर में दिए बयान को लेकर पहुंची पुलिस, कांग्रेस के नेताओं ने किया केंद्र पर जुबानी हमला

ब्यूरो रिपोर्ट

नई दिल्ली, 19 मार्च 2023

श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं के ‘यौन शोषण’ पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुश्किल बढ़ सकती है ।16 मार्च को नोटिस भेजने के बाद आज (19 मार्च) पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर पहुंची है । खबर मिलते ही कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी उनके घर पहुंचे गए और केंद्र पर जुबानी हमला शुरू कर दिया ।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा को खत्म हुए 45 दिन हो गए हैं । इस मामले में आखिर दिल्ली पुलिस अब सवाल पूछने क्यों आई है. इससे विपक्ष को डराने की कोशिश की जा रही है. ये किसे डराएंगे राहुल गांधी को?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले पर बयान दिया कि अनेक जगह यह बातें आयी, लेकिन इनको परेशान करना है ।सीएम ने कहा अडानी के मामले में बोलने नही दे रहे हैं, पहली बार हो रहा संसद को सत्ता पक्ष चलने नही दे रहा, सदन चलता तो अडानी के बारे में चर्चा होती है, यह षड्यंत्र है ।

Share
पढ़ें   'माटी पूजन' : जनपद पंचायत में अक्षय तृतीया के मौके पर मनाया गया जनपद स्तरीय माटी पूजन दिवस, CEO रूपेश पांडेय ने बताया अक्षय तृतीया का महत्व

 

 

 

 

 

You Missed