प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 अप्रैल 2023
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने को लेकर सुगबुगाहट के बीच मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे । दिल्ली दौरे से रायपुर लौटने के बाद मोहन मरकाम ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे,
संगठन में बदलाव के साथ केंद्रीय संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी मिलती है, उसे हम निभाते हैं और आगे भी जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे ।
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और वर्तमान घटनाक्रम को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनमें अकेले चलने के हौसले होते हैं, एक दिन उनके पीछे काफिले होते हैं । राहुल गांधी एक बहाना है, भाजपा का काम अडानी को बचाना है । सोशल मीडिया में देशभर में कैंपेन किया गया और आज देश का हर नागरिक राहुल गांधी के साथ है, हम लड़ेंगे।
मोहन मरकाम ने आगे कहा देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने का जिम्मा हर व्यक्ति का है । मरकाम ने कहा, नुक्कड़ सभा के माध्यम से हम गांव-गांव जाकर मोदी सरकार की नाकामियां गिनाएंगे, 4 हजार किमी की पदयात्रा जब राहुल गांधी कर सकते हैं तो देश के लोकतंत्र को बचाने भी लड़ सकते हैं।
प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि बस्तर में प्रियंका गांधी का दौरा है, इसके लिए संगठन के लोगों को जिम्मा दिया गया है, एक भव्य महिला सम्मेलन होना है, छग की महिलाएं आत्मनिर्भर हो, इसके लिए हम काम कर रहे हैं । बस्तर से सत्ता के रास्ते को लेकर मरकाम ने कहा, बस्तर के रास्ते से सत्ता तक पहुंचा जा सकता है. हर पार्टी का फोकस बस्तर में है. हम शुरू से महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. प्रियंका गांधी के दौरे से महिलाओं को और संबल मिलेगा।