प्रमोद मिश्रा
बस्तर, 13 अप्रैल 2023
छत्तीसगढ़ में अब चुनावी मोड में दोनों प्रमुख पार्टियां आ चुकी है । जिसके लिए आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार बस्तर दौरे पर आ रही हैं । प्रियंका गांधी का कार्यक्रम जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में आयोजित होना है । जिसकी ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।
प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ सरकार के भरोसा सम्मेलन में शामिल होंगी। इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी, इसके साथ बस्तर की महिलाओं से भी मुलाकात का भी कार्यक्रम है । चुनावी वर्ष होने से प्रियंका गांधी के इस दौर के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं । विधानसभा में टिकिट के दावेदार बस्तर संभाग से सभी विधायक और टिकिट दावेदार भीड़ के साथ अपने अपने शक्ति प्रदर्शन की तैयारियों में जुट गए हैं ।
आज के सम्मेलन के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए सीएम बघेल लगभग 129 करोड़ के 49 विकास कार्यों की सौगात देंगे । मुख्यमंत्री इनमें से 62 करोड़ 29 लाख 47 हजार के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण और 66 करोड़ 70 लाख से अधिक राशि के 34 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे ।