छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने दी पूर्व हेड मास्टर को धमकी, पोकलेन मशीन और ट्रक में लगाई आग

छत्तीसगढ़

Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है और तालाब निर्माण में लगे एक पोकलेन मशीन और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया है. इसके साथ ही नारायणपुर के बेचा गांव में रहने वाले एक रिटायर्ड हेड मास्टर और पूर्व सरपंच के नाम धमकी भरा पत्र भी जारी किया है. नक्सली संगठन के कुतुल एरिया कमेटी ने इस घटना को अंजाम दिया है और मौके पर पर्चा भी फेंका है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत कोहका मेटा थाना से  पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई लेकिन तब तक नक्सली वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.

गरीबों की जमीन हड़पने का लगाया आरोप 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेचा गांव में तालाब निर्माण का काम किया जा रहा है और इस तालाब का निर्माण गांव के ही जमींदार रिटायर्ड हेड मास्टर कोर्राम नाम के शख्स की जमीन पर किया जा रहा है, नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि रिटायर्ड हेड मास्टर कोर्राम ने आसपास रहने वाले कई गरीब लोगों की जमीन हड़प ली है और जंगल को काटकर खेती बाड़ी कर रहा है और ग्रामीणो की ही जमीन हड़पकर उस जमीन पर तालाब निर्माण भी करवा रहा है, बस इसी बात को लेकर नक्सलियों ने नाराजगी जताते हुए सोमवार सुबह  बेचा  गांव में पहुंचकर  तालाब निर्माण में लगी पोकलेन मशीन और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया.

 

 

 

रिटायर्ड हेड मास्टर कोर्राम पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप 

पढ़ें   CG में दर्दनाक सड़क हादसा VIDEO ब्रेकिंग : सड़क हादसे में गई तीन दोस्तों की जान, एक ही बाइक में सवार थे तीनों युवक, ट्रेलर की चपेट में आने से हुआ हादसा

नक्सलियों ने अपने पर्चे में लिखा है कि जमींदार रिटायर्ड हेड मास्टर कोर्राम ने गरीबों की जमीन हड़प ली है. इससे पहले भी साल 2015 में जन अदालत लगाकर उसे सुधरने के लिए फरमान जारी किया गया था, लेकिन कोर्राम दोबारा वही गलती किए जा रहा है और वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और सुधरने को भी तैयार नहीं है. नक्सलियों ने कोर्राम को धमकी देते हुए लिखा है कि अगर वह गरीबों की जमीन पर कब्जा करना बंद नहीं करता है और उनकी जमीन वापस नहीं करता है तो उसके लिए अंजाम बुरा होगा. नक्सलियों ने कोर्राम द्वारा हड़पी गई जमीनों को वापस गांव के लोगों को देने का भी फरमान जारी किया है, इधर नक्सलियों का धमकी भरा पत्र मिलने के बाद कोर्राम के परिवार वालों में भय का माहौल बना हुआ है. कोर्राम के अलावा बेचा गांव के पूर्व सरपंच को भी नक्सलियों ने धमकी देते हुए मुरहापदार गांव के बगल में उसके द्वारा कब्जा की गई जमीन को छोड़ देने को कहा है, नहीं इसका अंजाम बुरा होने की चेतावनी भी पूर्व सरपंच को दी है. इधर पुलिस ने मौके पर से नक्सलियों का पर्चा बरामद कर लिया है और इलाके में सर्चिंग भी बढ़ा दी है.

Share