5 Apr 2025, Sat 10:58:36 PM
Breaking

रायपुर:-मई के पहले सप्ताह में शुरू होना था टाटीबंध फ्लाईओवर, अफसरों का मानना मई के अंतिम सप्ताह में यातायात शुरू होने के आसार

प्रमोद मिश्रा, रायपुर 26 अप्रैल 2023

सिलसिला: 2018 से बनना शुरू हुआ, 2022 तक इसे बन जाना था…अब मई 2023 की मियाद थी…अगली तारीख का इंतजार है

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा फ्लाईओवर जिसका सालों से इंतजार हो रहा है, वह शुरू होने का नाम नहीं ले रहा, क्योंकि नेशनल हाई‌वे के अफसर तारीख पर तारीख दिए जा रहे हैं। पिछली बार नई तारीख मई आई थी। कहा गया था कि मई के पहले सप्ताह तक यातायात शुरू कर देंगे। लेकिन हालात बता रहे हैं, ये संभव नहीं। अभी तो दुर्ग छोर की तरफ एप्रोच रोड भी नहीं बनी है। एजेंसी फ्लाई ऐश डालने का काम कर रही है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि इसे ही दो महीने का समय लगेगा।

 

इसके बाद सड़क पर डामरीकरण, पेटिंग और लाइटिंग…ये सब। अगर संपूर्ण निर्माण की बात करें, तो छह महीने लगेंगे कम से कम। एनएच के अफसर कह रहे हैं कि अब उनकी कोशिश है कि मई के आखिरी तक यातायात शुरू कर देंगे। हालांकि 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बिलासपुर और रायपुर की तरफ जाने वाला फ्लाई ओवर का काम आखिरी चरण में है। तेलीबांधा की तरफ जाने वाले ओवरब्रिज के एप्रोच रोड का काम पूरा हो गया है।

इस हिस्से में होना है अभी बड़ा काम, दो महीने लगेंगे

फ्लाईओवर का ये हिस्सा दुर्ग की तरफ से आने वाला है। यहीं से लोग फ्लाईओवर में चढ़ेंगे। अभी इसमें फ्लाई एश डालने का ही काम चल रहा है। यहां से डामरीकरण तक पहुंचने में कम से कम दो महीने लगेंगे। ऐसे में मई में ये शुरू नहीं हो सकेगा।

पढ़ें   CG खबर खास : 3 फरवरी का दिन है छत्तीसगढ़ के लिए खास, 'राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' की पहली किश्त होगी जारी, 'सेवाग्राम' का शिलान्यास करने पहुँचेंगे राहुल गांधी, अमर जवान ज्योति स्मारक की रखी जायेगी आधारशिला

हर शाम लगता है जाम…

एनएच के मुताबिक यहां से एक दिन में करीब 45 हजार वाहन गुजरते हैं। शाम होते ही चौक पर जाम लगता है। कभी-कभी जाम से ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है कि रायपुर से भिलाई जाने वाले चारपहिया वाहनों को पार करने में घंटाें रुकना पड़ता है। नंदनवन वाले मोड़ तक वाहनों की कतार लगी रहती है। किसी गाड़ी के पीछे फंसे तो न दाएं जा सकेंगे न बांए।

सीसी रोड का काम चल रहा…

“टाटीबंध ओवरब्रिज का काम तेजी से चल रहा है। ये बात सही है कि देरी हुई है, लेकिन इसके दीगर कारण भी रहे हैं।80 प्रतिशत का काम पूरा हो गया है। मई माह के अंत तक फ्लाई ओवर से यातायात शुरू कर नीचे का काम शुरू करने का लक्ष्य है।” – नरेंद्र सिंह, प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर एनएचएआई रायपुर

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed