CM की बड़ी घोषणाएं : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने CM का जताया आभार, तो CM ने भी मंच से की बड़ी घोषणाएं, महिला स्वसहायता समूहों को अब 6 लाख रुपए तक मिलेगा ऋण

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

अपप्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 मई 2023

छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट में बड़ी सौगात दी थी । इसके लिए आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओ और मितानिन बहनों ने राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया । इस दौरान हजारों की संख्या में आएं महिलाओं ने उनके जिंदगी में उजाला लाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया । महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि हमें हमारी सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह हमें आगे बढ़ाने के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मितानिन बहनों ने गजमाला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सम्मानित किया ।

 

 

 

आभार सम्मेलन मेंमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्कृष्ट कार्य के लिए छह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पांच मितानिनों को सम्मानित भी किया । महिलाओं ने कहा कि मान बढ़ाया आपने आपका आभार, छत्तीसगढ़ सरकार भरोसे की सरकार , इस नारे के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामानों की प्रदर्शनी और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से संबंधित स्टॉल का निरीक्षण भी किया ।

आभार सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी बहनें जहां भी मिलती थीं कहती थीं कि एक कार्यक्रम कराइए, हम सब आपको धन्यवाद देना चाहते हैं। आज साइंस कालेज मैदान में हजारों की तादाद में आई हैं, मैं आज आपका आभार व्यक्त करता हूं। आप इतनी अधिक संख्या में आई हैं, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं। आपने बिना कोई संकोच के जिन परिस्थितियों में काम किया है, उसके लिए मैं आपका अभिनंदन करता हूं।

पढ़ें   एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव कल आएंगे छत्तीसगढ़, प्रशिक्षण शिविर में लेंगे भाग

सीएम ने कहा कि आपने सरकार के प्रति जो आभार प्रकट किया, ये आभार हमारा नहीं बल्कि मैं आप सभी को पौने तीन करोड़ जनता की ओर से मितानित और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं। आपका काम मानवता की सेवा है और इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं भी की, जिनमें –

1. 5000 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण किया जाएगा

2. पूरे प्रदेश में 14 नवंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का सम्मान किया जाएगा

3. सक्षम योजना के अंतर्गत 1 लाख वार्षिक आय की सीमा को बढ़ाकर दो लाख किया जाएगा

4. महिला स्व सहायता समूह को अधिकतम 4 लाख ऋण की सीमा को बढ़ाकर 6 लाख रूपए किया जाएगा ।

Share