13 Apr 2025, Sun 7:28:06 AM
Breaking

Bilawal Bhutto India Visit: भारत पहुंच रहे बिलावल भुट्टो जरदारी, लेकिन ‘जयशंकर मिसाइल’ से पाकिस्तान है परेशान

प्रमोद मिश्रा

नई दिल्ली:04 मई 2023

बिलावल भुट्टो जरदारी को गोवा में रेड कार्पेट वेलकम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए क्योंकि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते ऐसे नहीं हैं। बिलावल भारत तो आ रहे हैं लेकिन पाकिस्तान के पूर्व डिप्लोमेट्स को अलग ही चिंता सता रही है। जी हां, वे मोदी सरकार के ‘मिसाइल मिनिस्टर’ एस. जयशंकर को लेकर बेचैन हैं। राजदूत तारिक जमीर ने एक डिबेट में चिंता जताते हुए कहा कि इंटरनेशनल फोरम पर पाकिस्तान को जलील करने के लिए भारत ने पूरी तैयारी कर रखी है। कई पूर्व राजनयिकों ने आशंका जाहिर की है कि गोवा में अंतरराष्ट्रीय बैठक में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर पाकिस्तान को खरी-खोटी सुना सकते हैं। और वहां सामने बैठे बिलावल को सब कुछ सुनना पड़ेगा। मलीहा लोधी ने यहां तक कह दिया कि बिलावल के भारत जाने से रिश्तों पर जमी बर्फ नहीं पिघलने वाली। ऐसे में समझा जा सकता है कि ‘गोवा वाले बीच’ का माहौल दो दिनों के लिए गर्म बना रह सकता है। नहीं, यह कोई मौसम की भविष्यवाणी नहीं है बल्कि पाकिस्तान, चीन समेत SCO के विदेश मंत्रियों के दक्षिण गोवा पहुंचने से माहौल ऐसा रह सकता है। कश्मीर पर जहर उगलने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (34) आज भारत आ रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान से रवाना होने से पहले एक वीडियो भी जारी किया है। दोपहर 12 बजे के करीब उनका प्लेन कराची से गोवा के लिए उड़ गया है।

SCO के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक आज से गोवा के एक आलीशान ‘बीच रिसॉर्ट’ में शुरू हो रही है। वैसे, मुख्य चर्चा कल होगी लेकिन आज विदेश मंत्री जयशंकर चीन और रूस के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। जबकि भारत बिलावल की यात्रा को तवज्जो नहीं दे रहा है। खबर है कि विदेश मंत्री जयशंकर और बिलावल भुट्टो के बीच कोई द्विपक्षीय चर्चा प्रस्तावित नहीं है। बिलावल का भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कुछ दिन पहले ही पुंछ में सेना के एक ट्रक को निशाना बनाकर आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए थे।

इससे पहले हिना रब्बानी खार 2011 में भारत आई थीं, तब एसएम कृष्णा विदेश मंत्री थे। उसके बाद पहली बार पाकिस्तान के किसी विदेश मंत्री का दौरा हो रहा है। खार इस समय विदेश राज्य मंत्री हैं। दिसंबर 2016 में पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के बाद पाकिस्तान से पहला उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत आ रहा है।

 

Share
पढ़ें   Karnataka Election Results 2023: जीत के बाद राहुल गांधी बोले- थैंक्यू कर्नाटक! आपके प्यार...

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed