प्रमोद मिश्रा, 22 मई 2023
छत्तीसगढ़ में बीजेपी हर दिन गोठानों का दौरा करके गोठान की पोल खोलने में लगी है। बीजेपी नेता प्रतिदिन एक गोठान का निरीक्षण करके वहां की खामियों को गिना रहे हैं। गोठान में अनियमितता को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस मामले में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को गौशाला और गोठान में अंतर समझ में नहीं आ रहा है। दूसरी बात यह है कि बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमने वाले, गाड़ियों में विदेशी कुत्ता घूमाने वाले गाय और गरवा के बारे में क्या समझेंगे। जब विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है, तब गोठान का दौरा कर रहे हैं, उससे पहले क्यों नहीं गए?
सीएम ने कहा कि बीजेपी वाले गोठान जा रहे हैं, तो ये अच्छी बात है, लेकिन उन्हें अच्छे सुझाव भी देना चाहिए। जिस पर अमल किया जा सके। कुछ कमी है तो उसे सुधारा जा सकें। उन्होंने कहा कि केवल एक दिन गोढ़ी के गोठान जाकर बता दिया कि 13 करोड़ का घोटाला हो गया। अपनी बनी बनाई स्क्रिप्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर लिया।
सीएम भूपेश ने कहा कि हाल ही में मध्य प्रदेश गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रदेश दौरे पर आए थे, वो तारीफ करके गए हैं। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री और सांसदों की टीम भी तारीफ करके जा चुकी है। गुजरात की टीम भी आई थी। कई विधानसभा की टीम आई थी , जो अध्ययन करके चली गई पर बीजेपी वालों को हर जगह भ्रष्टाचार नजर आ रहा है।
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि बिल्कुल ठीक कहा है। भाजपा आदिवासियों का अपमान करती है। यह जग जाहिर है। विश्व आदिवासी दिवस के दिन इन्होंने छत्तीसगढ़ भाजपा के आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष को हटाया था, फिर भाजपा के सर्वोच्च आदिवासी नेता नंद कुमार साय का अपमान किया। राज्यपाल आदिवासी वर्ग से आती हैं, प्रथम नागरिक हैं वह देश की, देश के लिए यह गौरव का पल होगा। क्या प्रधानमंत्री जी ऐसा करने देंगे?
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि “Winner-Winner कमीशन डिनर” यह पिछली सरकार करती थी। दो सरकारों का अंतर देखिए-
भरोसे की कांग्रेस सरकार- हमारी सरकार सभी के खाते में सीधा पैसा डाल रही है, तो कमीशनखोर भाजपा सरकार- चप्पल, टिफ़िन, मोबाइल बांटती थी और सबमें कमीशन खाती थी