Bhuneshwar:खेलो इंडिया आदिवासी व जनजाति खेल महोत्सव 9 जून से, 10 खेलों में छत्तीसगढ़ के उतरेंगे 242 खिलाड़ी

खेल छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 27 मई 2023

केंद्र सरकार की ओर से नौ से 12 जून तक भुवनेश्वर ओडिशा में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया आदिवासी व जनजाति खेल महोत्सव के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़ की टीमों का चयन कर लिया गया। छत्तीसगढ़ से 10 खेलों के 242 खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें 122 पुरुष और 120 महिला खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। बता दें खेलो इंडिया रूरल एंड इंडिजेनस नेशनल गेम्स 2023 के लिए चयन ट्रायल आयोजित किया गया था। खेल विभाग की ओर से बिलासपुर स्थित राज्य प्रशिक्षण केंद्र में 10 खेल तीरंदाजी, फुटबाल, एथलेटिक्स, हाकी, कबड्डी, खो-खो, रग्बी, तैराकी, वालीबाल और योगासन की टीमों के चयन के लिए राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेशभर के 500 से ज्यादा जनजाति वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए।

तैराकी में रायपुर का दबदबा:

ट्रायल में तैराकी में रायपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। रायपुर की अल्योशा शाह कुंजाम ने बालिका 50, 100 मीटर फ्री स्टाइल और 50 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, बालक 50, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक और 50 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में प्रदीप ध्रुव प्रथम रहे। विशाल पोटाई 50, 100 मीटर फ्री स्टाइल और 50 मीटर बैक स्ट्रोक इवेंट में अव्वल रहे। नमन नेताम 100 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम, 50 मीटर बैक स्ट्रोक व 50 मीटर बटर फ्लाई में द्वितीय स्थान हासिल किया।

Share
पढ़ें   EDUCATION NEWS: CG के 10वीं और 12वीं के टॉपरों को 10 जून को कराई जाएगी हेलीकॉप्टर की सैर, DPI ने लिखा जिला कलेक्टरों को पत्र