14 May 2025, Wed 7:32:12 AM
Breaking

जगदलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आज: प्रदेश प्रभारी सैलजा, CM भूपेश सहित बस्तर के 12 विधायक होंगे शामिल

प्रमोद मिश्रा,2 जून 2023

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शुक्रवार दो जून को कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। शहर के कृष्णा गार्डन में होने वाले इस सम्मेलन में बस्तर के 12 विधायकों सहित संभाग के कार्यकर्ता जुटेंगे। इस दौरान पहली बार बस्तर आ रहीं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित अन्य नेता शामिल होंगे।

सम्मेलन में सरकार के साढ़े चार साल के काम की कामयाबी और कमियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही चुनाव से पहले किन मुद्दों को जनता के बीच मे लेकर जाए इसकी रणनीति भी तैयार करेंगे। बताया जा रहा है विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह सम्मेलन बस्तर में रखा गया है।

 

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: श्रमवीरों के लिए अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र और बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा योजना होगी प्रारंभ

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed