प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर छत्तसीगढ़ की सियासत गरमाई हुई है। मामले में जहां कांग्रेस बीजेपी को घरेने में लगी हुई है। वहीं बीजेपी के कई नेता भी इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। कुछ खुलकर विरोध कर रहे हैं तो कुछ दबी जुबान से। इसी बीच केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल को ट्वीट करते हुए फिल्म पर बैन लगाने की बात कही है।
केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने इस संबंध में लगातार दो ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘फिल्म आदिपुरुष, जो रामायण पर आधारित है। जिसमें हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान एवं अन्य चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरीके से किया गया है पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से भद्दे डायलॉग्स बोले गये हैं इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘ मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel से आशा करती हूं कि श्रीराम के ननिहाल में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने जल्द ही आदेश करेंगे।