8 May 2025, Thu
Breaking

Chhattisgarh: PSC में कथित गड़बड़ियों पर आज भाजयुमो का बड़ा प्रदर्शन, शामिल होंगे कई बड़े नेता!

प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 19 जून 2023

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सोमवार को सीएम हाउस का घेराव किया जा रहा है। इसलिए सीएम हाउस जाने वाली सड़कों को रविवार से ही बंद किया जा रहा है। शाम को ही ओसीएम चौक से काली मंदिर जाने वाली सड़क को टीन का शेड लगाकर बंद कर दिया गया है।
आज जगह-जगह ऐसी बेरिकेडिंग की गई है। ओसीएम चौक पर पुलिस ने शाम को ही दुकानें बंद करवा दी। रविवार का बाजार पूरी तरह से खत्म हो गया। इससे नाराज कारोबारियों ने पुलिस से नुकसान का मुआवजा मांगा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सोमवार को सीएम हाउस का घेराव किया जा रहा है। इसलिए सीएम हाउस जाने वाली सड़कों को रविवार से ही बंद किया जा रहा है। शाम को ही ओसीएम चौक से काली मंदिर जाने वाली सड़क को टीन का शेड लगाकर बंद कर दिया गया है।


लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सिविल लाइन, राजभवन, कटोरा तालाब जाने के लिए लंबा घूमना पड़ा। छोटी-छाेटी गलियों में कार घुस गई। इससे ट्रैफिक जाम हो गया था। सोमवार सुबह 8 बजे से आसपास की 10 सड़कों को बंद कर दिया जाएगा, जो शाम 5 बजे के बाद ही खुलेंगे। पुलिस ने सोमवार को ट्रैफिक डायवर्ट करने का आदेश जारी किया है।

सीएम हाउस के चारों ओर रहेंगे 1500 की फोर्स : सोमवार को भाजयुमो के प्रदर्शन के लिए 1500 की फोर्स लगाई गई है। दूसरे शहरों से 15 एएसपी, 18 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर और 40 सब इंस्पेक्टर बुलाए गए हैं। 600 नव आरक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। अलग-अलग कंपनियों से फोर्स बुलाई गई।

यहां खड़ी गई टीन की दीवार :प्रदर्शनकारियों को रोकने टीन की दीवार खड़ी की है। कंटेनर भी रखा गया है, ताकि कोई शेड को तोड़ न सके। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जनसंपर्क कार्यालय के सामने रास्ता बंद किया जाएगा। वहां बेरीकेड्स लगाए जाएंगे।

पढ़ें   CM विष्णु देव साय ने आज से देशभर में लागू हो रहे नवीन कानूनों पर आधारित पुस्तक का किया विमोचन

पार्किंग: जो गाड़ियां प्रदर्शन में आएंगी

दुर्ग की ओर से आने वाले कुशालपुर, भाठागांव चौक से चांदनी चौक होकर मारवाड़ी श्मशान घाट में पार्किंग, कैलाशपुरी ढाल व आउटडोर स्टेडियम में पार्किंग कर सकते हैं।
कबीरधाम, बिलासपुर की ओर से आने वाले टाटीबंध चौक से महोबाबाजार, जीई रोड होकर हिंद स्पोर्ट्स मैदान पार्किंग करेंगे।
जगदलपुर, गरियाबंद व महासमुंद की ओर से आने वाले पचपेड़ी नाका, पुजारी पार्क में या दानी गर्ल्स स्कूल, डिग्री गर्ल्स कॉलेज में।
मंच: सप्रे शाला मैदान के सामने बना

सप्रे शाला मैदान के सामने भाजयुमो ने अपना मंच बनाया है। जहां रैली के पहले सभा होगी। वहां से रैली निकालकर सीएम हाउस की ओर बढ़ेंगे। इसलिए सप्रेशाला से निगम की सड़क को बंद किया जाएगा। महिला थाना से ओसीएम चौक, काली मंदिर से कबीर चौक, सागौन बंगला से छत्तीसगढ़ क्लब, केनाल रोड से पंचशील नगर, एसआरपी चौक, राजभवन से सर्किट हाउस, स्वर्ण जंयती तिराहा से आबकारी कंट्रोल रूम का रास्ता बंद रहेगा।

43 डिग्री तापमान: लू से भी जूझना होगा भाजयुमो कार्यकर्ताओं को

पीएससी (लोक सेवा आयोग) की भर्ती में कथित गड़बड़ी तथा भ्रष्टाचार आदि मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सोमवार को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकलेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ही नहीं तेज गर्मी और लू से भी जूझना पड़ेगा। मौसम विज्ञानियों ने कल दिन का तापमान 43 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई है। शहर दिनभर लू की चपेट में रहेगा। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी और धक्का-मुक्की के हालात बने तो यह सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। प्रदर्शन में युवाओं के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और महिला मोर्चा की सदस्य भी रहेंगी। इस स्थिति में प्रदर्शन से डीहाईड्रेशन का भी खतरा रहेगा।

 

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed