29 May 2025, Thu 7:12:14 PM
Breaking

रायपुर रिम्स में लगी आग: मरीजों को अस्पताल से निकाला गया बाहर, दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में पाया काबू

प्रमोद मिश्रा 21 जून 2023

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित रिम्स (Raipur Institute Of Medical Sciences) अस्पताल में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। इसके चलते अस्पताल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल को खाली कराया। इस बीच फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हादसा नवा रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, नवा रायपुर के ग्राम गोढ़ी स्थित रिम्स अस्पताल की चौथी मंजिल पर रिकॉर्ड रूम में है। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले यहीं लगी और फैलने लगी। बिल्डिंग से धुआं निकलते देख अस्पताल में भगदड़ मच गई। अस्पताल के प्रबंधन ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर अस्पताल को खाली कराया। इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया। दमकलकर्मियों की बड़ी मशक्कत के बाद लगभग आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ विधानसभा ब्रेकिंग : राज्यपाल के अभिभाषण के शुरुआत होते हीं बीजेपी विधायकों ने लगाया राज्य सरकार पर आरोप, बीजेपी का आरोप - 'राज्य में पहली बार राज्यपाल पर राजनीति करने का आरोप सरकार के लोगों ने लगाया'

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed