अमित शाह आज छत्तीसगढ़ में : दुर्ग में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित, पंडवानी गायिका उषा बारले के घर जाकर करेंगे मुलाकात, देखें अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

दुर्ग, 22 जून 2023

छत्तीसगढ़ में आज केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आ रहे हैं । अमित शाह दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे । अमित शाह यहां पंडित रविशंकर स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे । केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की हुई हैं । दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है । रविशंकर स्टेडियम में चप्पे चप्पे पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है । दुर्ग रेंज के सातों जिलों के एसपी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं ।

 

 

 

अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

आज दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर अमित शाह जयंती स्टेडियम हैलीपेड भिलाई पहुंचेंगे, यहां सबसे पहले वे पंडवानी गायिका और पद्मश्री उषा बारले के घर पहुंचेंगे और उनसे मुलाकात करेंगे । अमित शाह 20 मिनट उषा बारले के निवास में रुकेंगे, इसके बाद दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर सड़क मार्ग से पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुंचेंगे । यहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे । गृहमंत्री दोपहर 3 बजे सड़क मार्ग से रविशंकर स्टेडियम से जयंती स्टेडियम भिलाई हैलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे ।

दुर्ग में शाह की विशाल जनसभा

पंडित रविशंकर स्टेडियम में विशाल जनसभा के बैठने के लिए एक बड़ा डोम शेड बनाया गया है, जिसमें करीब 50 हजार लोग एक साथ बैठ सकेंगे । इस जनसभा में शाह केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के बड़े नेता पिछले कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं । अमित शाह भाजपा के सातों मोर्चाओं के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे ।

पढ़ें   कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे रायपुर : बलौदाबाजार में कृषक सह श्रमिक सम्मलेन में होंगे शामिल, CM ने एयरपोर्ट में किया आत्मीय स्वागत

शाह के दौरे पर भूपेश की चुटकी

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह के दुर्ग दौरे पर चुटकी ली । उन्होंने कहा कि शाह, सरोज पांडे का जन्मदिन मनाने आ रहे हैं । दुर्ग कांग्रेस का गढ़ है, केंद्रीय मंत्री के दुर्ग दौरे से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा ।

उषा बारले से मुलाकात के मायने क्या?

पदमश्री पुरस्कार लेते वक्त छत्तीसगढ़ की परंपरागत साड़ी में वे जिस तरह से पुरस्कार लेने पहुंची थी, उसने पूरे देश-दुनिया का ध्यान उनकी तरफ खींचा था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह भी वहां मौजूद थे। उसके कुछ दिन बाद से ही उषा बारले को अहिवारा विधानसभा चुनाव से लड़ाए जाने की चर्चा शुरू हो गई थी। माना जा रहा है कि आज मुलाकात के बाद उषा बारले बीजेपी में प्रवेश की घोषणा कर सकती हैं ।

 

Share