प्रमोद मिश्रा, 26 जून 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। दोनों पार्टियां यानी बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने स्तर पर सियासी समीकरण और दांव पेंच लगाने में लगी हुई है। इस क्रम में दोनों पार्टियों की अहम बैठक हो रही है। सोमवार शाम 6 बजे छत्तीसगढ़ भाजपा विद्यायक दल की बैठक होगी। बीजेपी की ये अहम बैठक नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास पर बुलाई गई है।
चर्चा है कि विधायक दल की बैठक में जुलाई में होने वाली विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। दूसरी ओर बीजेपी इस सत्र में भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी ला सकती है। आज की बैठक में इन्हीं बिंदुओं पर रणनीति बनाई जाएगी। बता दें कि 18 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा, जो 21 जुलाई तक चलेगा। ये 5वीं विधानसभा का 17वां सत्र रहेगा।
कांग्रेस के मोर्चा-संगठन, प्रकोष्ठ, विभागों की बैठक कल
दूसरी ओर कांग्रेस की महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में मोर्चा-संगठन, प्रकोष्ठ, विभागों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक लेंगी। सुबह 10 बजे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की उपस्थिति में ये बैठक होगी। इसमें आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर खास रणनीति बनाई जाएगी।