13 Apr 2025, Sun
Breaking

Bilaspur: दबंगों ने ढाबे पर जमकर मचाया उत्पात, तोड़फोड़ कर लूट ले उड़े 50 हजार

प्रमोद मिश्रा, 27 जून 2023

बिलासपुर सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत संबलपुरी के पास मेनरोड में स्थित यादव ढाबे पर कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने ढाबे में तोड़फोड़ और मारपीट की। इतना ही नहीं युवक काउंटर के गल्ले में रखे 50 हजार रुपये भी ले उड़े।

जानकारी के मुताबिक, विरेंद्र यादव (30) यादव फैमिली ढाबा नाम से ढाबे का संचालन संबलपुरी के पास बाईपास रोड पर किया जाता है। पीड़ित ने बताया कि घुरु निवासी राहुल यादव चार से पांच दिन पहले अपने साथियों के साथ ढाबे पर आया और शराब के नशे में हंगामा करने लगा। विरेन्द्र यादव ने उसे ऐसा करने से रोका और ढा़बे से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद राहुल बदला लेना की मंशा से अपने 15 से 20 साथियों के साथ बीती रात 11 बजे के करीब ढाबे पर पहुंचा और मारपीट करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि दबंगाों ने ढाबे पर बैठे अन्य ग्राहकों के साथ भी मारपीट और लूट की। आरोपियों ने ढाबा संचालक से मारपीट के साथ ही काउंटर के गल्ले से 50 हजार रुपए की लूट भी की गई। विरेंद्र यादव ने सकरी थाने में इसकी शिकायत की है। मामले मे पुलिस ने राहुल यादव और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

Share
पढ़ें   MLA उमेश पटेल को दिल्ली बुलावा ! : नेता प्रतिपक्ष या प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं उमेश नंदकुमार पटेल, चुनाव में हार के बाद संगठन में भी होंगे बड़े बदलाव

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed