प्रमोद मिश्रा, 14 जुलाई 2023
राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना अंतर्गत आने वाले सांकरा गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में गम का माहौल है और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ने वाले थे जिसमें समीक्षा 6 वर्ष और डोमन साहू 9 वर्ष का था। यह दोनों बुधवार को तालाब में नहाने पहुंचे और दोनों की डूबने से मौत हो गई। जिसमें से बच्ची की बॉडी को बुधवार को ही निकाल लिया गया था और आज 9 वर्षीय बालक का शव निकाला गया। दोनों बच्चों की बॉडी को निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
अवैध मुरूम खनन के दौरान तालाब का निर्माण हुआ था इसलिए लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध मुरूम उत्खनन करने के लिए माफियाओं के द्वारा इसकी खुदाई की गई थी और खुदाई के कारण गहराई इतना हुआ कि यह तालाब में तब्दील हो गया स्कूल में पढ़ रही है दोनों बच्चे यहां नहाने पहुंचे और नहाने के दौरान दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद गांव में ग्रामीण आक्रोशित हैं और उन्होंने चक्का जाम किया प्रशासनिक समझाईश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।