रायपुर – आज राजधानीवासियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में राजधानी शहर रायपुर में संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत राजधानीवासियों को एक और शानदार सौगात नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 के अन्तर्गत आने वाले शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33 के तेलीबांधा में नवनिर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण एवं मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किये जाने के रूप में प्राप्त हुई.
तेलीबाँधा में आयोजित संक्षिप्त एवं गरिमामयी आयोजन में पहुंचकर पूर्व केन्द्रीय मन्त्री एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने सांसद एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज, सांसद एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस सह प्रभारी श्री सप्तगिरी उल्का, नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी श्री चन्दन यादव, श्री विजय जांगिड़, नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, सभापति श्री प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री सुन्दरलाल जोगी, विद्युत,अग्निशमन, यात्रिकी विभाग के अध्यक्ष श्री अजीत कुकरेजा, महिला एवं बाल विकास विभाग की अध्यक्ष श्रीमती द्रोपती हेमन्त पटेल,नगर निगम जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री सुन्दरलाल जोगी, शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33 की पार्षद श्रीमती सीमा संतोष साहू,नगर निगम अपर आयुक्त श्री शैलेन्द्र पाटले, जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय,प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता श्री के. के. शर्मा, वार्ड वासी गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य फीता काटकर तेलीबांधा में नवनिर्मित सतनाम भवन का लोकार्पण किया एवं दाई दीदी क्लीनिक मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके पूर्व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री कुमारी शैलजा ने दाई दीदी क्लीनिक मोबाइल यूनिट में अपने बी पी ( रक्तचाप ) की जाँच करवाई. उन्होंने सामुदायिक भवन “सतनाम भवन” के लोकार्पण पर सभी राजधानीवासियों को हार्दिक बधाई दी एवं इस हेतु नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया, महापौर श्री एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, सभापति श्री प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्यों, जोन 9 अध्यक्ष,सम्बंधित वार्ड पार्षद के कार्य को सराहा और नागरिकों से नवनिर्मित सतनाम भवन का सदुपयोग कर इसके संधारण एवं साफ- सफाई में नगर निगम रायपुर के साथ सहभागी बनने का अनुरोध किया. कुमारी शैलजा ने दाई दीदी क्लीनिक मोबाइल यूनिट के उद्घाटन पर महिलाओं को हार्दिक बधाई दी एवं महिलाओं के स्वास्थ्य हितार्थ श्रेष्ठ योजना का राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में सफल संचालन करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया सहित राजधानी शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारियों की लोकहितैषी कार्यप्रणाली को सराहा.