25 May 2025, Sun 11:16:48 PM
Breaking

CM भूपेश बघेल ने लिखा केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र : निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर 12 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त भार से छात्रों को मुक्त करने का किया अनुरोध, अधिकारियों को निर्देशित करने का किया आग्रह

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 08 अगस्त 2023

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर जीएसटी प्राधिकरण द्वारा पेईंग गेस्ट के रूप में रूम में एवं हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के किराए पर 12 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त भार से मुक्त करने के संबंध में बात रखी है। मुख्यमंत्री ने इस पत्र में लिखा है कि जीएसटी अग्रिम निर्णय प्राधिकरण द्वारा हाल ही में 12 प्रतिशत जीएसटी भुगतान के आदेश से गरीबों व निम्न मध्यम वर्ग के पालकों के लिए 12 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त भार उठाने में अत्यंत कठिनाई होगी, क्यांेंकि पहले से ही गरीब और निम्न वर्ग महंगाई की मार से पीड़ित है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री सीतारमण को लिखे पत्र में कहा है कि प्राधिकरण के इस निर्णय से यह भी संभव है कि अनेक गरीब प्रतिभावान छात्रों को अपने मूल निवास स्थान वापस लौटने के लिए विवश होना पड़े। मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री से अनुरोध करते हुए केन्द्र सरकार के स्तर से हस्तक्षेप कर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को 12 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त भार से पहले की तरह मुक्त करने और संबंधित अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित करने की बात कही है।

Share
पढ़ें   इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट से भड़की धार्मिक भावनाएं : बिलासपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद से आरोपी को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों पर अब होगी सीधी कार्रवाई

 

 

 

 

 

You Missed