विधानसभा चुनाव के लिए ‘आप’ ने कसी कमर, ग्राम समिति का गठन, कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएंगे गारंटी कार्ड

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 24 अगस्त 2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी पूरी दमखम के साथ अपनी तैयारी में जुटी गई है। पार्टी सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक अपनी पकड़ बना रही है। आप ने ग्राम समिति का गठन कर गारंटी कार्ड को घर-घर पहुंचने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी है। पार्टी ने प्रदेश में 80 फीसदी ग्राम समिति का गठन कर लिया है। वहीं हर गांव में सोशल मीडिया का ग्रुप बनाया जा रहा है। ग्रुप में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं की जानकारी दी जाएगी। इसी संबंध में आज आप के प्रदेश प्रवक्ता सुरज ने उपाध्याय प्रेस कॉन्फ्रेंस की

 

 

 

इस दौरान सुरज उपाध्याय ने जारी रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में रजिस्टर्ड, मैप किए गए गांव, वार्ड की कुल संख्या 17541 है, जिसमें प्रदेश में आप ने 80.74% यानि कुल 14168 ग्राम सचिव गठित कर ली है। इसमें 14165 ग्राम सभाओं में नए कार्यकर्ताओं की ओर से समय-समय पर बैठकें आयोजित होती है। इसी क्रम में प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने बताया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने राज्य के सभी गांव में ग्राम समिति गठन करने का निर्णय लिया था। उन्होंने बताया कि 46 विधानसभा क्षेत्र में 100 और 13 में 90 प्रतिशत टारगेट पूरा हो गया है।

प्रदेश आप अलसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अनुषा जोसेफ ने बताया कि चुनावी राज्यों में आम आदमी पार्टी का संगठन गांव-गांव तक पहुंच गया है। आप की रणनीति ये है कि छत्तीसगढ़ के सभी गांवों में उनकी टीम रहेगी। गांव के उन युवाओं को भी टीम ग्रुप में शामिल किया जाएगा। जो सोशल मीडिया में सक्रिय हों। रायपुर जिलाध्यक्ष नंदन सिंह ने बताया कि इस मिशन के तहत एक गांव के 50 से 69 लोगों को जोड़ा जा रहा है।

Share
पढ़ें   अच्छी खबर : छत्तीसगढ़ के सुदूर अँचलों में पहुँच रही रेल सुविधा, एसईसीएल की सब्सिडियरी ईस्ट रेल कोरिडोर के धरमजयगढ स्टेशन से भेजा गया पहला कोयले भरा रेक