प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 05 सितंबर 2023
जिला बलौदाबाजार भाटापारा की तहसील लवन नगर में स्व. पं. भागवत प्रसाद पाण्डेय की 6वीं पुण्य स्मृति में आशीर्वाद डाईग्नोस्टिक सेंटर पैथोलाॅजी लैब का शुभारंभ 5 सितम्बर मंगलवार को किया गया। साथ ही एक दिवसीय चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। इस शिविर में चंदादेवी तिवारी हाॅस्पिटल के विशेषज्ञों डाॅक्टर नितीन तिवारी, गितिका शंकर तिवारी, डाॅ. नरेन्द्र कर्ष, डाॅ. राहुल देव, डाॅ. निपेन्द्र द्वारा लगभग 227 मरीजों का जांच कर परामर्श दिया गया। शिविर में 16 दानदाताओं ने रक्त दान किया। 32 लोगों का खुन का जांच एवं 200 लोगों का ब्लड, शुगर का निःशुल्क जांच किया गया। डाॅ. मुदित मिश्रा की टीम के द्वारा रक्तदान करने पहुंचे लोगों का रक्तदान लिया गया। इस मौके पर नगर के वरिष्ठ नागरिक रामेश्वर पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं होता इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए, लोगों को रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए, रक्तदान कर हम दूसरे लोगों की जिंदगी बचा सकते है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्त दान कर पुण्य के भागीदार बने।
लवन काॅलेज के जनभागीदारी अध्यक्ष व पार्षद मृत्युजंय पाण्डेय ने कहा कि विगत 26 वर्षो से संजय पाण्डेय, पैथोलाॅजी के क्षेत्र में पहचाना हुआ नाम है, लवन में भी इनकी शाखा खुलने से लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने रक्त दान पर कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इसमें कोई कमजोरी नहीं आती है। मैं लोगों से अपील करता हॅू कि आप लोग अपनी स्वेच्छा से अधिक से अधिक से रक्त दान करे। ताकि जरूरतमंद लोगों को समय से रक्त मिल सके और इस रक्त से हम किसी व्यक्ति की जान बचा सके। रक्तदाता रक्तदान कर किसी गंभीर रोगी की खुशिया वापस ला सकते है। वही, आशीर्वाद डायग्नोस्टिक सेन्टर के संचालक संजय पाण्डेय का कहना है कि लवन में आशीर्वाद डाईग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ हुआ है। इस मौके पर एक दिवसीय चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से 227 मरीज लाभवान्तित हुए 32 लोगों का खुन का जांच हुआ वही 200 लोगों का ब्लड एवं शुगर का निःशुल्क जांच किया गया। इसके अतिरिक्त 16 लोगो ने रक्तदान किया गया।
इस दौरान रामेश्वर पाण्डेय, अनुप पाण्डेय, मृत्युजंय पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, दुर्गेश बाजपेयी, श्याम शुक्ला ब्राम्हण समाज बलौदाबाजार, अभिषेक तिवारी, पियुष मिश्रा,अमित केशरवानी, गार्गीशंकर बाजपयेी, चित्तू केशरवानी, रामप्रकाश मिश्रा, बबलू साहू, डा. जे.पी. साहू, मोरध्वज कन्नौजे, शत्रुहन साहू, अमित शर्मा, महावीर, नेत्र कुमार, किर्तन, पिंकी, शिवानी, मनीशा, हरिकिशन, अजय, संजय कुमार पाण्डेय, चन्द्रकुमार, दिनेश, विक्रम सहित अन्य का सहयोग रहा।