यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, परिवर्तन यात्रा में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 18 सितंबर 2023

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वह भाजपा की ओर से आयोजित परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार मौर्य विमान द्वारा सुबह 10:30 दारिमा एयरपोर्ट अंबिकापुर पहुचेंगे और 11:30 बजे परिवर्तन यात्रा के रथ पर सवार होकर बलरामपुर की सामरी विधानसभा के राजपुर में आयोजित स्वागत सभा में शामिल होंगे।

 

 

 

इसके बाद वे दोपहर 1:30 बजे बलरामपुर विधानसभा में आयोजित सभा में हिस्सा लेंगे। 2:30 बजे बलरामपुर में भोजन के बाद तीन बजे पत्रकार वार्ता करेंगे। दोपहर 3:30 बजे कार द्वारा बलरामपुर से दरिमा एयरपोर्ट अंबिकापुर शाम पांच बजे पहुचेंगे और 5:10 को विमान द्वारा लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

देशप्रेम का नारा लगाने पर हत्या की भाजपा ने की निंदा
भिलाई के खुर्सीपार में युवक की देशप्रेम का नारा लगाने के बाद हुई हत्या की भाजपा ने निंदा की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए घटना की निंदा की है।वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि खुर्सीपार इलाके में मलकीत सिंह की अत्यंत जघन्य तरीके से हत्या की गई। हत्यारे छत्तीसगढ़ की भूमि पर, भारत की धरती पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। मलकीत ने उनका विरोध किया तो उनकी हत्या कर दी गई।

उनकी हत्या एक समुदाय विशेष के लोगों ने की। दुखद है कि उस इलाके में यह वीभत्स घटना हुई, जहां मुख्यमंत्री, गृहमंत्री रहते हैं, जहां और भी तीन मंत्री रहते हैं।

Share
पढ़ें   भेंट मुलाकात : CM भूपेश बघेल आज धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छाल और घरघोड़ा में आम जनता से करेंगे भेंट-मुलाकात, धरमजयगढ़ में रोड-शो और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल से मिलेंगे