17 Apr 2025, Thu
Breaking

बेमेतरा: नेशनल हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर

प्रमोद मिश्रा,

बेमेतरा, 25 सितंबर 2023

बेमेतरा में सोमवार को सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। यह सड़क हादसा बेमेतरा के सिमगा नेशनल हाईवे स्थित बाबा मोहतरा बायपास रोड के पास हुआ है। हादसे में ट्रक व ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए है। कोतवाली थाना बेमेतरा से मिली जानकारी अनुसार बाबा मोहतरा बायपास रोड के पास ट्रक व ट्रेलर की आमने सामने भिड़ंत हुई है। हादसे में एक ही मौत हुई है। मौके पर पुलिस की टीम को भेजा गया है।

 

इस हादसे में एक घायल भी है, जिसे जिला अस्पताल लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर में लोहे का रॉड भरा हुआ था। वहीं ट्रक में भी सामान भरा हुआ है। वर्तमान में घायल व मृतक के बारे में जानकारी सामने नहीं आ पाई है। इसके अलावा हादसा कैसे हुआ है इसकी जानकारी भी सामने नहीं आई है। इस मामले में पुलिस द्वारा जानकारी लिया जा रही है

Share
पढ़ें   CG में मछली पालन में गड़बड़ी पर कार्रवाई : मछली पालन विभाग के 4 अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई, मामले में दोषी पाए जाने पर सभी 4 अधिकारी निलंबित

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed