द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु 21 अक्टूबर को होगी अधिसूचना जारी

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 21 अक्टूबर 2023

रायपुर। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इस चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग की कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
प्रदेश में द्वितीय चरण में हो रहे निर्वाचन के लिए प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी तथा प्रत्याशी 2 नवम्बर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। द्वितीय चरण के लिए 17 नवम्बर को मतदान होगा। प्रथम तथा द्वितीय दोनों ही चरणों की मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

Share
पढ़ें   राहुल का स्वागत : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने किया राहुल गांधी का एयरपोर्ट में स्वागत, चंद्रदेव बोले : "आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक"