29 May 2025, Thu 5:55:47 AM
Breaking

उड़िया बस्ती के पास खड़े मालवाहक में अचानक लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया नियंत्रण

कोरबा, औद्योगिक नगर कोरबा स्थित सर्वमंगला मंदिर के समीप उड़िया बस्ती के पास खड़ी गाड़ी के ड्राइवर कैबिन में आज अचानक आग लग गई। इससे आसपास के इलाके में अफ़रातफरी स्थिति निर्मित हो गई । लोगों के द्वारा इस बारे में पुलिस और फायर स्टेशन को खबर की गई। कुछ देर के बाद दमकल विभाग की टीम यहां पर संसाधन के साथ पहुंची और आग बुझाई गई।

Share
पढ़ें   जिला पुलिस विभाग बिलासपुर द्वारा “निजात” पर बनाई गयी उत्कृष्ट झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed