कांकेर में बोले पीएम मोदी – जहां कांग्रेस रहेगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता

छत्तीसगढ़

कांकेर। पीएम मोदी कांकेर में जनसभा को संबोधित कर रहे है। अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज बस्तर की इस पावन धरती से मुझे भी भाजपा के संकल्प से जुड़ने का अवसर मिला है। भाजपा का संकल्प- छत्तीसगढ़िया पहचान को सशक्त करने का है। हर गरीब, आदिवासी, पिछड़े के हितों की रक्षा का है। छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है।

कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस रहेगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता। छत्तीसगढ़ ने भरी हुंकार, अबकी बार-भाजपा सरकार! छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस ने टूटी-फूटी सड़कें दी हैं। आप लोगों को कांग्रेस ने बीमार-बदहाल स्कूल, अस्पताल दिए हैं। कांग्रेस ने सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी का नया रिकॉर्ड बनाया है। कांग्रेस शासन में आपको नौकरियों की बंदरबांट, हत्या, अपराध, हिंसा, यही सब कुछ मिला है। इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है- अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो!

Share
पढ़ें   BaloudaBazar Collector in Action : नए कलेक्टर ने शासकीय संस्थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण, आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिलने पर कार्यकर्ता एवं सहायिका को नोटिस जारी, अन्य कार्यालयों में साफ सफाई पर जोर देने के निर्देश