भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग से रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को त्वरित रूप से हटाए जाने की मांग की

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 06 नवंबर 2023

रायपुर|छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, सांसद सुनील सोनी और चुनाव आयोग संपर्क समिति के विजय शंकर मिश्रा निर्वाचन आयोग पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले को एक पत्र सौंपा, जिसमें महादेव बेटिंग एप के शुभम सोनी नामक व्यक्ति द्वारा छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपए पहुंचाएं जाने और मुख्यमंत्री समेत रायपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल का नाम लिए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रशांत अग्रवाल द्वारा चुनाव में निष्पक्ष कार्य की अपेक्षा ना करते हुए उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व शुभम सोनी नामक व्यक्ति द्वारा वीडियो जारी करके स्वयं को महादेव बेटिंग एप का मालिक बताया गया और छत्तीसगढ़ में भारी मात्रा में रूपयों के लेन देन की बात कही गई थी, जिसे आधार बनाकर भारतीय जनता पार्टी निर्वाचन आयोग पहुंची।

Share
पढ़ें   प्रदेश का अनुपूरक बजट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े