14 May 2025, Wed 10:35:41 PM
Breaking

आज बीकानेर में रोड शो करेंगे पीएम मोदी

प्रमोद मिश्रा

जयपुर, 20 नवंबर 2023। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को प्रदेश में धुआंधार चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को राजस्थान के चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, वह सोमवार शाम को बीकानेर में एक रोड शो करेंगे और जनता से पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।

बीकानेर के रोड शो से पहले प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। राजस्थान पहुंचकर पीएम मोदी सबसे पहले दोपहर 12 बजे के लगभग पाली के जाडन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 3:30 बजे के लगभग पीलीबंगा में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पाली और पीलीबंगा की चुनावी रैली के बाद वह शाम को 5:30 बजे के लगभग बीकानेर पहुंचेंगे जहां उनका एक रोड शो करने का कार्यक्रम तय है।
आपको बता दें कि, राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है।

Share
पढ़ें   CG में क्राइम ब्रेकिंग : चाचा ने अपनी ही भतीजी का बनाया सोशल मीडिया में फेक आईडी, अपनी भतीजी का ही सोशल साइट्स में करने लगा अश्लील तस्वीरें पोस्ट, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed