7 Apr 2025, Mon 6:33:00 AM
Breaking

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता: सेमीफ़ाइनल पहुँचने में छत्तीसगढ़ की महिला हॉकी टीम ने बनाई हैट्रिक

प्रमोद मिश्रा

भुवनेश्वर, 20 नवंबर 2023|ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ महिला टीम ने अपने हौसलों और अनुभवों के दम पर सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है लगातार तीसरे वर्ष छत्तीसगढ़ की टीम सेमीफ़ाइनल में पहुँच हैट्रिक बनाई हैं।
मोनिका वैरागडे के 2-0 से हॉकी के दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ टीम ने उत्तराखण्ड टीम को हराया।छत्तीसगढ़ महिला टीम ने अपने तीसरे मैच में केरला टीम को शानदार 17-0 से हराया।छत्तीसगढ़ टीम की उपकप्तान मोनिका वैरागड़े ने मैच में प्रवेश करते ही गोल मार कर अपनी टीम के हौसलों को बुलंद कर दिया और उन्होंने इस मैच में 8 गोल मार कर बेहतरीन प्रदर्शन किया। तुलसी साहू ने बेहतर तालमेल के साथ टीम की जीत के लिए 3 गोल दागे।टीम की सबसे अनुभवी खिलाडी रश्मि तिर्की ने बेहतरीन मूवमेंट बनाकर टीम को खिलाते हुये 3 गोल दागे। सविता चंद्राकर ने अच्छे मूवमेंट को अंजाम देते हुए 2 गोल दाग कर अपनी टीम में अपनी भूमिका निभाई। समला ने 1 गोल कर टीम की जीत को 17-0तक पहुचाया। छत्तीसगढ़ टीम की सभी खिलाड़ियों का ताल मेल ही उनकी इस जीत का आधार रहा।

Share
पढ़ें   बस्तर पंडुम 2025: दंतेवाड़ा में गूंजेगी ‘बस्तर के राम’ की कथा, डॉ. कुमार विश्वास सुनाएंगे अनसुनी कहानी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले - संस्कृति के रास्ते आएगा विकास

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed