6 Apr 2025, Sun 6:12:27 AM
Breaking

दंतेवाड़ा: IED ब्लास्ट में CRPF के चार जवान घायल, नक्सलियों के बैनर-पोस्टर हटाने के दौरान हुआ विस्फोट

प्रमोद मिश्रा

दंतेवाड़ा, 2 दिसंबर 2023|दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फिर IED विस्फोट किया है. जिसमें CRPF के 2 जवान घायल हुए है. बारसूर थाना क्षेत्र में यह नक्सली घटना हुई है.

दंतेवाड़ा पुलिस ने IED विस्फोट की पुष्टि की और बताया कि बारसूर थाना क्षेत्र में CRPF जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान टीम को नक्सलियों ने निशाना बनाया है.

Share
पढ़ें   भेंट मुलाकात : पटना में किसान परिवार के घर मुख्यमंत्री ने किया भोजन, हमर बर अबड़ खुशी के दिन है जे प्रदेश के मुखिया पहुना बन के हमर घर आइस हे- राधादेवी

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed