बीजापुर एक्सप्रेस जनसुविधा बस सेवा का समुचित संचालित करने के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

बीजापुर 06 दिसम्बर 2023- कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले के समस्त धान उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी, उठाव एवं बारिश के मौसम को मद्देनजर रखते हुए समुचित रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिले में संचालित विकास कार्यो में गति लाने, किसानों को पैरादान के लिए प्रेरित कर, गौठानों में पर्याप्त चारे का प्रबंध कर, पैरा को परिवहन कर गौठानों में एकत्रित करने को कहा। बीजापुर एक्सप्रेस जनसुविधा बस सेवा का समुचित संचालन करने बस की देखरेख, इंश्योरेंस इत्यादि का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ गौण खनिज रेत उत्खनन 2023 के तहत रेत उत्खनन पट्टा हेतु प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिले में संचालित समस्त रीपा केन्द्रों में उत्पादन एवं विक्रय बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक मे स्वास्थ्य, शिक्षा, आदिम जाति, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित अन्य विभागों के कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ रंगानाथा रामकृष्णा वाय, उप निर्देशक इन्द्रावती टाईगर रिजर्व संदीप बल्गा, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, समस्त अनुभाग के एसडीएम, डीप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांकेर लोकसभा के अरौद में चुनावी सभा को किया संबोधित, अरुण साव बोले : "कांग्रेसी मन आय बाय बोलत हे, अब ये मन ला टाटा बाय बाय करना हे"