11 May 2025, Sun 6:19:44 AM
Breaking

भिलाई स्टील प्लांट में तिमंजिला मंजिल ऊंचाई से गिरा मजदूर, आइसीयू में भर्ती

प्रमोद मिश्रा

भिलाई, 11 दिसंबर 2023|भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से एक बड़ी खबर आ रही है। सिंटरिंग प्लांट-3 (Sintering Plant 3) का एक मजदूर तीन मंजिल ऊंचाई से जमीन पर गिर गया। चोट लगने की वजह से वह बेहोशी की हालत में पड़ा था। चोटिल हुए मजदूर को बचाने के लिए मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने मेन मेडिकल पोस्ट फोन किया।

खबर मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल मजदूर को लेकर लेकर अस्पताल गई। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी मजदूर को सेक्टर-9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) रेफर कर दिया गया है। हड्‌डी टूटने की वजह से तकलीफ बढ़ी हुई है। सेक्टर-9 हॉस्पिटल के आइसीयू में भर्ती किया गया है।

 

खुर्सीपार के शहीद वीर नारायण सिंह केपीआर का रहने वाला है। 49 वर्षीय राम प्रसाद लाहरे सिंटरिंग प्लांट 3 में पाइपलाइन के कार्य में जुटा हुआ था। जीआर इंटरप्राइजेस ठेका कंपनी का मजदूर प्लेटफॉर्म पर एंगल चढ़ाते समय अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गया। एमएंडई के आसपास की घटना बताई जा रही है।

हादसे की वजह से अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। ऊंचाई पर काम करने वाला मजदूर जमीन पर कैसे गिरा, यह बड़ा सवाल है। सेफ्टी बेल्ट लगा था या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। कहीं न कहीं कोई चूक हुई है, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। हादसे की खबर लगते ही उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मेन मेडिकल पोस्ट पर भी अधिकारी डटे रहे।

Share
पढ़ें   नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट डे : रायपुर में वरिष्ठों का हुआ सम्मान, पूर्व अध्यक्ष अमित चिमनानी भी हुए सम्मानित

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed