12th Fail: ओडिशा में टैक्स फ्री हुई Vikrant Massey की ’12th फेल’

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

ओड़िसा, 23 दिसंबर 2023|वित्त विभाग ने एक आधिकारिक बयान के जरिये इसकी पुष्टि की. विभाग ने विकास को एक्स हैंडल पर पोस्ट किया. बयान में, सरकार ने समाज के व्यापक हित के लिए फिल्म को बढ़ावा देने और जनता को इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कर लाभ प्रदान करने की घोषणा की. यह आदेश 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगा.

वित्त विभाग ने एक्स पर कहा, “#ओडिशा सरकार @VVCFilms द्वारा निर्देशित #हिंदी फिल्म #12वींफेल की स्क्रीनिंग के लिए राज्य के सिनेमाघरों/मल्टीप्लेक्सों को SGST की प्रतिपूर्ति को अधिसूचित करती है.”

हिंदी फिल्म ’12th फेल’ चंबल के एक लड़के की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है, जिसका लक्ष्य UPSC परीक्षा पास करना और एक ईमानदार पुलिस अधिकारी बनना है.

Share
पढ़ें   कलेक्टर और SSP ने जीता सबका दिल : फ्लैगशिप योजनाओं का जायजा लेने कलेक्टर-एसपी पहुँचे जिलें के अंतिम छोर स्थित गांव, ग्रामीणों के संग जमीन में बैठकर दोनों अधिकारियों ने किया भोजन