9 May 2025, Fri
Breaking

सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, तीन-चार नक्सली घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

प्रमोद मिश्रा

सुकमा, 23 दिसंबर 2023: सुकमा-दंतेवाड़ा जिला से बड़ी खबर आ रही है. यहां नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को गोली लगने की खबर है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगलों में नक्सली कमांडर जगदीश की मौजूदगी है.

जिसके बाद पुलिस ने संयुक्त की टीम ने सर्च अभियान चलाया। सर्च पर निकली पुलिस टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग की, जिसके बाद जवानों ने ताबड़तोड़ जवाबी फायरिंग की. घटना ककाड़ी, नहाड़ी और गोगुंडा की पहाड़ी पर हुई है।जानकरी के अनुसार,मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि दरभा डिवीजन का खूंखार नक्सली कमांडर जगदीश अपनी टीम के साथ सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर मौजूद है। जिसके बाद सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की पुलिस ने संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया किया।

DRG और CRPF के जवानों ककाड़ी, नहाड़ी और गोगुंडा की पहाड़ी पर पहुंचे। यहां दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी हुई। करीब आधे घंटे तक हुई फायरिंग में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए।

Share
पढ़ें   खैरागढ़ उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा जीत की ओर अग्रसर, 9वें राउंड के बाद 10 हज़ार से अधिक वोटों से आगे

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed