10 May 2025, Sat 9:02:30 PM
Breaking

दुर्ग से रायपुर मार्ग आज से 6 दिनों तक रहेगा बंद, दुविधा से बचने वाहन चालक से वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने यातायात पुलिस ने की अपील

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 8 जनवरी 2024|भिलाई से रायपुर आने–जाने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर है। कुम्हारी ओवर ब्रिज के दुर्ग से रायपुर मार्ग निर्माणाधीन कार्य एवं लोड टेस्टिंग कार्य कल यानी 08 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इस वजह से रायपुर से दुर्ग आने वाले सभी वाहन चालकों के लिए ओवर ब्रिज मार्ग आगामी 06 दिनो के लिए पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान भारी जाम से बचने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रूट चार्ट तैयार किया गया है। रायपुर दुर्ग आने-जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन (कार, जीप, सूमो, माल वाहक आदि) एवं दो पहिया वाहन चालक इन रास्तों का प्रयोग कर सकते है।



इन रास्तों का करें प्रयोग

– चरोदा क्षेत्र के नागरिकगण रायपुर आने-जाने के लिए रायल खालसा ढाबा से ग्राम उरला-ग्राम कुरूदडीह,-ग्राम पाहंदा से अमलेश्वर होकर महादेव घाट मार्ग का उपयोग करें।

– खुर्सीपार एवं पुरानी भिलाई के आमजन रायपुर आने-जाने के लिए सिरसा गेट चौक से ग्राम सिरसा कला से मोतीपुर से अमलेश्वर मार्ग का उपयोग करें।

– इसी प्रकार दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला एवं पावर हाउस के रहवासी रायपुर आने-जाने के लिए नेवई-उतई- फुण्डा-मोतीपुर से अमलेश्वर होकर रायपुरा चौक मार्ग का उपयोग करें।

 

Share
पढ़ें   विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा ने एमपी-छत्तीसगढ़ में झोंकी पूरी ताकत, मोदी, शाह और नड्डा के चुनावी राज्यों में होंगे तूफानी दौरे

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed