डिप्टी CM विजय शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की उपसमिति गठित, राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित प्रकरणों की न्यायालयों से वापसी के लिए करेगी विचार-विमर्श एवं अनुशंसा

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 जनवरी 2024

उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की उपसमिति का गठन किया गया है, यह समिति विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित प्रकरणों की न्यायालयों से वापसी के लिए विचार-विमर्श कर आगे की कार्यवाही के लिए अनुशंसा करेगी। उपमुख्यमंत्री एवं विधि मंत्री अरूण साव, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम एवं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को इस उपसमिति में सदस्य बनाया गया है।

 

 

 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 17 जनवरी को आयोजित कैबिनेट की बैठक में राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित प्रकरणों की न्यायालयों से वापसी के लिए मंत्रिपरिषद की उपसमिति गठित किए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके परिपालन में उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में यह उपसमिति गठित की गई है।

Share
पढ़ें   Chhattisgarh Election Result 2023: सबसे ज्यादा वोटों से जीतकर 8वीं बार विधायक बने बृजमोहन अग्रवाल