प्रमोद मिश्रा
कटगी/रायपुर, 26 जनवरी 2024
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कटगी गांव में एक सरकारी स्कूल ऐसा भी है, जहां आज 26 जनवरी 2024 को 77 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है! ये बातें सुनकर आपको अचरज जरूर लगे, क्योंकि पूरे देश में 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन आदर्श ग्राम पंचायत कटगी के शासकीय हाईस्कूल में 77 वां गणतंत्र दिवस शिक्षक मना रहे हैं!
दरअसल, हाईस्कूल कटगी के प्राचार्य ने सभी को एक आमंत्रण पत्र भेजा है जिसमें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में आने का न्योता दिया गया है । इस आमंत्रण पत्र में सबसे दिलचस्प बात है कि 26 जनवरी 2024 को 77 वां गणतंत्र दिवस बताया गया है । वैसे तो कटगी हाईस्कूल में 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षा में छात्रों को ज्ञान देने के लिए बहुत से व्याख्याता मौजूद है, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि किसी भी व्याख्याता या शिक्षक के साथ प्राचार्य की नजर इस पर क्यों नहीं पड़ी? या फिर नजर पड़ने के बावजूद सभी ने इसको नजर अंदाज करना ही सही समझा? क्या हाईस्कूल कटगी के पास दूसरा आमंत्रण पत्र छपवाने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था? आखिर क्यों कार्ड छपने के पहले शिक्षकों ने कार्ड को अंतिम रूप देने से पहले जांच क्यों नहीं किया? सवाल कई सारे हैं, लेकिन शायद जवाब उन शिक्षकों के पास ही हो?
हाई स्कूल कटगी का हमेशा विवादों से रहा नाता
एक समय की बात है जब शासकीय हाईस्कूल कटगी का नाम पढ़ाई के क्षेत्र में पूरे राज्य में प्रसिद्ध था, इस विद्यालय से 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं में टॉप 10 में भी बहुत से विद्यार्थी शामिल होते थे । लेकिन, समय के बदलने और शिक्षकों के बदलने के साथ कटगी हाईस्कूल का भी दौर बदलते गया और अब कटगी हाईस्कूल कई चोरी के मामलों के लिए जाना जाने लगा । कभी स्कूल में पाठकांक चोरी की खबर सामने आई तो कई बार विद्यालय से कंप्यूटर, प्रिंटर, टेलीविजन और फोटो कॉपी मशीन की चोरी की भी खबर सामने आई है । सबसे दिलचस्प बात यह है कि कई बार तो विद्यालय से सामान गायब होने पर आरोप कई शिक्षकों पर भी शाला विकास समिति ने लगाए हैं ।
क्या कहा प्राचार्य ने?
विद्यालय के प्राचार्य पी के पुरेना ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं थी मुझे लगा 77 वां गणतंत्र दिवस है । मैं गलती को सुधरवा लूंगा।