12 May 2025, Mon 9:07:30 AM
Breaking

नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 10 से ज्यादा स्थानों पर किया झंडा रोहण

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 जनवरी 2024| नगरनिगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने आज नगरनिगम के अलावा बुढ़ा गार्डन,में हर की पौड़ी ग्रुप कटोरा तालाब व्यापारी संघ,अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल,भाठागांव फुटकर व्यापारी संघ,कुली संघ बस स्टैंड,शारदा पब्लिक स्कूल,ब्राम्हण पारा,संहित अनेक स्थानों पर झंडा वंदन कर गणतंत्र दिवस की रायपुर की जनता को बधाई देते हुए नए मतदाताओं से नाम जोड़वाने की अपील कर चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करने का आग्रह किया ताकि भारत के संविधान की अवधारणा पूर्ण हो।

 


Share
पढ़ें   बीजेपी का पलटवार : CM बघेल के बयान पर नेताप्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने किया पलटवार , कहा - 'मंत्री और कांग्रेस नेता विरोधाभासी बयानबाजी हास्यास्पद हरक़त कर रहे हैं'

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed