प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 29 जनवरी 2024
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के साथ ही एक बार फिर राशन कार्ड बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। करीब 77 लाख राशन कार्ड बदलने में पिछली बार सरकार बदलने के बाद 2019 में 8 से 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
इस बार फिर रंग और फोटो बदलने में इतनी ही रकम खर्च होने की संभावना है । कार्ड का रंग भगवा करने के साथ उसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो हटाकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल की तस्वीर प्रिंट की जाएगी। पिछली सरकार में भी मुख्यमंत्री के साथ खाद्य मंत्री की तस्वीर प्रिंट की गई थी। कार्ड का रंग और फोटो बदलने के बाद अगले महीने से नए राशन कार्ड बांटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
एक महीने के भीतर 19 फरवरी तक 77 लाख राशन कार्ड बांटने का टारगेट तय किया गया है। इतने कम समय में लाखों कार्ड कैसे छपेंगे इस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए अभी केवाईसी करने का काम शुरू कर दिया गया है। अब तक 1.50 लाख से ज्यादा लोगों ने नए कार्ड के लिए आवेदन भी कर दिया है। ज्यादातर लोग राशन दुकान संचालकों से क्यूआर कोड से कार्ड का नवीनीकरण करवा रहे हैं। अफसरों का कहना है कि नवीनीकरण के बाद नया कार्ड राशन दुकानों से ही लोगों तक पहुंचा दिया जाएगा।
दुकानों में जाकर करना होगा आवेदन
केंद्र सरकार के निर्देश पर पिछले साल ही सभी राशन कार्ड सदस्यों का केवाईसी किया गया था। इसके बाद अब इस साल राशन कार्डों का नवीनीकरण होने से लोगों को फिर दुकानों में जाकर आवेदन करना होगा। अब उन्हें नए कार्ड के लिए दुकानों के चक्कर काटने होंगे। पिछली सरकार ने एक राशन कार्ड प्रिंट करने पर 11 रुपए खर्च किए थे। पूर्व में की गई प्रिंटिंग के अनुसार 76 लाख 62 हजार 211 राशन कार्ड छापने में 8.42 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च होंगे।
एक कार्ड छपने में 11 रु. खर्च हुए थे
पिछली सरकार ने एक राशन कार्ड प्रिंट करने पर 11 रुपए खर्च किए थे। पूर्व में की गई प्रिंटिंग के अनुसार 76 लाख 62 हजार 211 राशन कार्ड छापने में 8.42 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च होंगे। केंद्र सरकार के निर्देश पर पिछले साल ही सभी राशन कार्ड सदस्यों का केवाईसी किया गया था। अब फिर इस साल राशन कार्डों का नवीनीकरण होने से दुकानों में जाकर आवेदन करना होगा।