नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश किया। बजट में गांवों और किसानों के लिए क्या देने जा रही है, इस पर पूरे देश की नजर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश की जिन 4 जातियों की बात करते हैं उनमें किसान भी शामिल हैं। 2019 के अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की पहली बार व्यवस्था की थी। इस बार भी अंतरिम बजट है लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि सरकार किसानों के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने का ऐलान भी हो सकता है। फिलहाल इस स्कीम के दायरे में आने वाले किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलते हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार छठा बजट पेश कर रही हैं। मोरार जी देसाई के बाद ऐसा करने वाली वह देश की दूसरी वित्त मंत्री हैं। सीतारमण इस बार अंतरिम बजट पेश कर रही हैं। लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी।
पीएम-किसान स्कीम की घोषणा साल 2019 में की गई थी और लोकसभा चुनावों से पहले इसकी पहली किस्त जारी कर दी गई थी। अभी इसमें हर साल तीन किस्तों में 6,000 रुपये मिलते हैं। पीएम-किसान के तहत पैसा सीधे किसानों के खाते में जाता है और इसे दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम माना जाता है। पिछले पांच साल में सरकार 15 किस्तों में 2.8 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर कर चुकी है। इससे 11.5 करोड़ किसानों को फायदा हुआ है। शुरुआत में इस योजना को केवल सीमांत और छोटे किसानों के लिए शुरू किया गया था लेकिन बाद में सभी किसानों को इसमें शामिल कर लिया गया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में किसानों की कुल आबादी में महिलाओं की आबादी 60 फीसदी है जबकि उनकी लैंड ऑनरशिप 13 फीसदी से कम है।