8 May 2025, Thu 1:18:02 PM
Breaking

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सली घायल; सर्च ऑपरेशन जारी

प्रमोद मिश्रा

दंतेवाड़ा, 16 फ़रवरी 2024|दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर पर शुक्रवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।  दो घंटे से अधिक समय तक चली इस मुठभेड़ में जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं, जबकि कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना मिली है। फिलहाल, जवानों के द्वारा कुछ सामान भी बरामद किए जाने की बात सामने आई है।

बताया जा रहा है कि सर्चिंग पर डीआरजी, सीआरपीएफ की एक टीम गुरुवार की रात सर्चिंग पर निकले थे। जहां शुक्रवार की सुबह गमपुर में जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले हैं।

 

Share
पढ़ें   लोकसभा चुनाव:  पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना कल 20 मार्च को, बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए अभ्यर्थी कर सकेंगे नामांकन दाखिल

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed