26 May 2025, Mon
Breaking

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सली घायल; सर्च ऑपरेशन जारी

प्रमोद मिश्रा

दंतेवाड़ा, 16 फ़रवरी 2024|दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर पर शुक्रवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।  दो घंटे से अधिक समय तक चली इस मुठभेड़ में जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं, जबकि कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना मिली है। फिलहाल, जवानों के द्वारा कुछ सामान भी बरामद किए जाने की बात सामने आई है।

बताया जा रहा है कि सर्चिंग पर डीआरजी, सीआरपीएफ की एक टीम गुरुवार की रात सर्चिंग पर निकले थे। जहां शुक्रवार की सुबह गमपुर में जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले हैं।

Share
पढ़ें   खुलेंगे 50 और विद्यालय : CM भूपेश ने की घोषणा - '50 और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे, आगे भी जितनी जरूरत होगी, उतने स्कूल तैयार रहेंगे

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed