स्वामीनाथन को  भारत रत्न तो दे दिया लेकिन केंद्र सरकार ने उनकी रिपोर्ट लागू नहीं की इसलिये किसान परेशान -शैलेश

छत्तीसगढ़




*पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा – हमारे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार किसानों के कारण लेकिन आज उन्हें सड़क पर उतरना पड़ रहा किसानों पर गोलियां बरसाई जा रही आत्महत्या कर रहे किसान*
प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर, 16 फ़रवरी 2024। किसानों के एमएसपी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति को लेकर आज पूरे देश में ट्रेड यूनियन काउंसिल तथा किसान मोर्चा ने भारत बद का ऐलान करते हुए प्रदेश में भी धरना आंदोलन किया।  इंडिया गठबंधन ने भी ट्रेड यूनियन के आंदोलन को समर्थन देते हुए पूरे प्रदेश में कांग्रेस जन तथा इंडिया गठबंधन के 28 दलों के लोग सड़क पर उतरे हैं । बिलासपुर में भी संयुक्त किसान मोर्चा तथा इंडिया गठबंधन ने नेहरू चौक पर धरना देते हुए केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला।  इंडिया गठबंधन तथा किसान मोर्चा के आंदोलन को  संबोधित करते हुए  पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि मोदी सरकार ने  स्वामीनाथन को भारत रत्न तो दे दिया लेकिन किसानों के बनाए स्वामीनाथ के रिपोर्ट को लागू नहीं किया । किसानों का सम्मान नहीं किया। आखिर स्वामीनाथ  का सम्मान कहा हुआ। स्वामीनाथन की योजनाएं देश में लागू नहीं की जा रही है। किसानों को लगातार सड़क पर सोना पड़ रहा हैधरना आंदोलन करना पड़ रहा है । केंद्र की सरकार किसानों  पर लाठी चलवा रही है । आंदोलनकारी पर अश्रु गैस छोड़ा जा रहा है।  किसानों पर गोली दागी जा रही है,उन्हें  रोका जा रहा है।  किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य मिलना चाहिए । देश में संविधान का उल्लंघन केंद्र सरकार कर रही है । मोदी सरकार ने किसानों से जो वायदे किए थे वह आज तक पूरे नहीं हुए।  शैलेश पांडे ने  कहा है कि आज जो केंद्र एवं राज्य सरकार का बजट सदन में पेश किया जाता है और इतना बड़ा बजट सिर्फ किसानों के कारण ही तैयार हो पाता है।  सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण ही आज देश आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। और केंद्र सरकार ने किसानों को कमिटमेंट के बाद भी उनका समर्थन मूल्य नहीं दिया जिससे आज किसानों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। शैलेश पांडे ने कहा कि आज हमारे देश की आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक है तो वह किसानों के कारण । फिर भी इस देश के किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है उन्हें केंद्र सरकार भी उनके उत्पादन का समर्थन मूल्य नहीं दे रही,जिसकी वजह से किसानों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है।   केंद्र की मोदी सरकार आज पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही है गरीब किसानों तथा मजदूरों को मजदूरों के लिए केंद्र सरकार के पास कोई नीति नहीं है और आने वाले समय में  देश की जनता और किसान भाजपा को सबक सिखाएंगे । आज के धरना आंदोलन में  ट्रैडयूनियन काउंसिल के नंद कुमार कश्यप ,कामरेड पवन शर्मा इंडिया गठबंधन के  राकेश शर्मा, अभय नारायण राय, प्रियंका शुक्ला ,पूर्व महापौर राजेश पांडे के अलावा जिला किसान मोर्चा तथा कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं ने नेहरू चौक में आयोजित किसान मोर्चा के आंदोलन को संबोधित किया तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। आज इंडिया गठबंधन तथा ट्रेड यूनियन के धंधा आंदोलन में काफी भीड़ रही। जिले के किसान काफी संख्या में मौजूद थे।

Share
पढ़ें   "रट्टू तोता" जैसे सुशासन बोलने से सुशासन नहीं आ जाएगा, बिलासपुर में रोज़ अपराध बढ़ रहे है- शैलेश पांडेय