28 May 2025, Wed 5:44:06 PM
Breaking

CG में 43 नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा : लगातार हो रहे नक्सली वारदातों के बीच सरकार ने लिया फैसला, देखें किन नेताओं को मिली सुरक्षा?

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 09 मार्च 2024

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले में लगातार नक्सली बीजेपी नेताओं को टारगेट बना रहे हैं । पिछले दो दिनों में ही दो बड़े नेताओं को नक्सलियों ने टारगेट बनाया था । ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने 43 नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है ।

दरअसल, नेताओं के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि कुछ दिनो में होने वाले लोकसभा चुनाव के समय में प्रचार प्रसार करने अंदरूनी इलाकों में जाने से उन्हें नक्सलियो से जान का खतरा है । ऐसे में राज्य सरकार ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए बस्तर संभाग के 43 बीजेपी नेताओं को X श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करा रही है ।

 

इसके अलावा सरकार सुकमा जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे को Y प्लस  श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करा रही है m इन नेताओं में बीजेपी के जिला अध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष और युवा मोर्चा के सदस्य के साथ ही युवा मोर्चा अध्यक्ष भी शामिल हैं । साथ ही इन नेताओं में उनको भी को शामिल किया गया है, जिन पर पहले भी नक्सली हमला हो चुके हैं या इन्हें जान से मारने की धमकी दे चुके हैं । राज्य सरकार द्वारा जल्द ही इन सभी नेताओं को X श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी ।

 

 

Share
पढ़ें   भक्त माता कर्मा जयंती : पचरी में साहू समाज ने मनाया भक्त माता कर्मा की जयंती, बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

 

 

 

 

 

You Missed